पीलीभीत। जिले के प्रतिष्ठित जसवंती राइस एंड फ्लोर मिल के मालिक जगमोहन राय अग्रवाल के परिवार में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। दवा लेकर देहरादून से लौट रहे उनके पुत्र तनुज अग्रवाल की कार असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक में जा टकराई। भीषण टक्कर में तनुज की पत्नी प्रियंका (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तनुज और उनका पांच वर्षीय मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तनुज कार से अपने परिवार सहित घर लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी गजरौला क्षेत्र के एक ढाबे के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। तनुज की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बरेली रेफर कर दिया गया है। मासूम बेटे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना जैसे ही पूरनपुर और पीलीभीत शहर में फैली, राइस मिल व व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों, शुभचिंतकों और सामाजिक संगठनों के लोग अस्पताल और मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
राइस मिल मालिक जगमोहन राय अग्रवाल के परिवार में इस हादसे से गहरा दुख छा गया है। प्रियंका अग्रवाल न सिर्फ एक जिम्मेदार गृहिणी थीं, बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाती थीं। उनके असमय निधन से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है।
