जरा सी जमीन के लिए चाची ने चाकू घोंपकर भतीजे को मार डाला

SHARE:

बरेली जिले के थाना भुता क्षेत्र के म्यूड़ी कला गांव में जरा सी जमीनी के लिए चाची ने चाकू से हमलाकर भतीजे की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची भुता पुलिस ने आरोपी चाची और गौरव को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

भुता थाना क्षेत्र के म्यूड़ी कला निवासी चरन सिंह और उनके भतीजे उमाकांत घर के बीच थोड़ी सी जमीन खाली पड़ी है, जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। इसी जमीन पर निर्माण को लेकर शनिवार शाम करीब सात बजे चरन सिंह की पत्नी अनीता और उनके भतीजे उमाकांत की पत्नी कांती देवी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज कर मारपीट हो गई। उस समय किसी तरह मामला शाम हो गया।

इसके कुछ देर बाद उमाकांत (27) कारचोबी का काम करके अपने घर लौटते समय चरन सिंह के घर के सामने से गुजर रहा था। तभी आरोपी चाची अनीता ने चाकू से उमाकांत पर चाकू से ताबड़तोड़ कर बार किए, जिससे वह बुरी तरह घायलहो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिवार वाले एकत्र हो गए। उन्होंने देखा तो उमाकांत लहूलहुान हालत में पड़ा था। परिजन फौरन घायल उमाकांत को सीएचसी कुआंडांडा ले गए। जहां डॉक्टर ने हउसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच किसी ने घटना की सूचना भुता पुलिस को दे दी, जिससे कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई, और अनीता और गौरव को हिरासत में ले लेकर पूछताछ शुरू कर दी। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिता लीलाधर ने चरणजीत की पत्नी अनीता का आचरण ठीक ना होने के कारण संपत्ति से बेदखल कर दिया था। जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।

फरीदपुर सीओ संदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच थोड़ी सी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर शनिवार शाम दोनों पक्षों के बीच फिर झगड़ा हो गया। तभी अनीता ने चाकू से हमलाकर उमाकांत को घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। पिता रामपाल की तहरीर पर पुलिस ने गौरव, अनीता और चरणलाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!