आज किला और हरुनगला इलाके में पूरे दिन गुल रहेगी बिजली

SHARE:

बरेली में मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के चलते आज रविवार को आधे शहर में पूरे दिन बिजली गायब रहेगी। शहर में ताजियों के जुलूस निकलने की वजह से अधिकारियों ने पूरे दिन का शटडाउन लेने का फैसला लिया है। दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित होने से करीब एक लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

शहर में रविवार को 10वें मोहर्रम पर तमाम जगह से ताजियों के जुलूस निकले जाएंगे। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस निकलने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर रात को12 बजे तक किला, बानखाना, बाकरगंज, कंघी टोला, गोविंदापुर, सनौआ, बिधौलिया में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इसके अलावा शाहदाना, करगैना, बदायूं रोड, हरुनगला, सीबीगंज आदि क्षेत्र में भी ताजियों के जुलूस निकलने के दौरान बिजली बंद रहेगी। का फैसला लिया गया है। इसके अलावा 33/11केवी हरुनगला सबस्टेशन के टीपीनगर फीडर पर रि-कंडक्टरिग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

शनिवार को कई इलाकों में गुल रही बिजली

शहर में शनिवार सुबह से लेकर रात तक कई इलाकों में बिजली का संकट बना रहा। मिशन सबस्टेशन के बड़ी बमनपुरी में ट्रांसफार्मर का डियू उड़ जाने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सिविल लाइंस तृतीय और कुतुबखाना क्षेत्र में फेस नहीं आने से लेकर लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। शाहदाना और सुभाषनगर में लोकल फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। रामपुर गार्डन, बासमंडी, हरुनगला, जगतपुर और कोहाड़ापीर क्षेत्र में भी लोकल फाल्ट के चलते बिजली गुल रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!