हज़रत इमाम हुसैन की याद में मनोहर पूरा से निकला अलम और अखाड़े का जुलूस

SHARE:

मथुरा

Advertisement
में मोहर्रम कमेटी शहर और सदर के तत्वावधान में हज़रत इमाम हुसैन की याद में परवेज आलम के नेतृत्व में मनोहर पूरा से अलम एवं अखाड़े का जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।

बृहस्पतिवार शाम करीब 06 बजे अलम और अखाड़े का जुलूस मनोहर पूरा से आरंभ होकर होली गेट, भरतपुर गेट, मटिया दरवाजा, बरवार पाड़ा, मण्डी रामदास, ठेक नारनौल, खिड़की बिसायती, हालनगंज, वृन्दावन गेट और जामा मस्जिद होते हुए चौक बाजार पर जमा हुआ। अखाड़े के उस्ताद शाकिर थे। यहां से रवाना होने के बाद जुलूस मनोहर पूरा लौटकर समाप्त हुआ।

जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। महिलाओं ने अलम में सोने-चांदी के धागे बांधकर मुराद मांगी। जुलूस के मार्गो में जगह-जगह लंगर, सबील, दूध, कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम, हलवा और जर्दा का वितरण लोगों ने किया।

इस मौके पर अनबार पेंटर, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मौहम्मद युनूस गाजी, उपाध्यक्ष ज़हीर अब्बास जैदी, भूरा शेख, शबनम कुरैशी, सारिक एडवोकेट, हाजी सूफी सईद हसन, बबलू कुरैशी, छोटे, लाला, नौशाद खान, आरिफ खान, मंसूर अली, नासिर अली, सादान वारसी आदि आदि शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!