लखीमपुर खीरी।थाना भीरा क्षेत्र में सोमवार रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जंगल से भटककर सड़क पार कर रहे तेंदुए की तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसा लखीमपुर-भीरा हाईवे पर गांव जगदेवपुर के समीप हुआ, जिसने वन विभाग समेत स्थानीय प्रशासन को सक्रिय कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना देने पर पुलिस व वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच. राजा मोहन के अनुसार, प्राथमिक जांच में मौत का कारण तेज रफ्तार वाहन की टक्कर पाई गई है। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन रेंज कार्यालय भेजा गया है, ताकि विस्तृत कारण स्पष्ट हो सके।
वन विभाग ने कार को बरामद कर चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
भीरा वन क्षेत्र में अक्सर बाघ और तेंदुए जैसे वन्य जीव जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर भटक जाते हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी वन्यजीव की सूचना तुरंत देने की अपील की है।।
