बरेली।
Advertisement
हादसा बीहट मंदिर के समीप हुआ जब अमरपाल (25 वर्ष) और सुभाष निवासी सराऊ, थाना भमोरा, बाइक से किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए थाना कुंवरगांव क्षेत्र के बकरापुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों की पहचान बाइक नंबर के आधार पर की। अमरपाल के भाई हरिश्चंद्र ने बताया कि दोनों सराऊ गांव से समारोह में जा रहे थे कि अचानक ये हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
आंवला थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। शवों को बरेली स्थित मोर्चरी भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”

Author: newsvoxindia
Post Views: 228