बरेली। समाजवादी पार्टी की कैंट विधानसभा कमेटी की घोषणा सोमवार को पार्टी कार्यालय पर की गई। महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की संस्तुति पर कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने 28 सदस्यीय नई कार्यकारिणी की घोषणा की और नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता खुद महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने की। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कमेटी में सभी जाति और वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मजबूत टीम 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
कमेटी में ये हैं प्रमुख चेहरे:
- महासचिव: इश्तियाक सकलैनी
- उपाध्यक्ष: मुशर्रफ अंसारी (पूर्व पार्षद), सी.पी. आर्या, दानिश अज़हर, योगेश गंगवार
- कोषाध्यक्ष: महेंद्र बिक्रम सिंह
- सचिव: नीरज सैनी, एडवोकेट राजेंद्र लोधी, रजत यादव, कुलदीप राना, सलीम अंसारी
- सदस्य: सुनील यादव, श्याम सिंह यादव, आदित्य सोम वर्मा, मुकेश मिश्रा, गोपाल लोधी
कमेटी की घोषणा के मौके पर शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, डॉ. अनीस बेग, ऋषि यादव, नाजिम कुरैशी, भगवान दास लोधी, दिलीप कुमार, जितेंद्र लोधी, गया राम लोधी, संजीव कश्यप समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा कि यह कमेटी हर वार्ड में पार्टी को मजबूत करने और जनसंपर्क को धार देने का कार्य करेगी। सभी पदाधिकारी फील्ड में उतरकर संगठन को सक्रिय करेंगे।




