फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।कस्बे में सांप्रदायिक तनाव फैलाने और जान से मारने की धमकी देने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक और एक कार भी बरामद की गई है। शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
घटना बुधवार शाम की है, जब कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी मोहम्मद हसन खेल मैदान से लौट रहा था। तभी मोहल्ला भिटौरा निवासी अमन सिंह ठाकुर और मोहल्ला अंसारी निवासी दीपक सिंह ठाकुर ने रास्ते में उसे रोक लिया और हाथापाई की। विवाद बढ़ने पर दोनों ने बाइक से उसका पीछा किया और चौड़े खड़ंजे पर हवाई फायरिंग करते हुए मोहम्मद हसन के सीने पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी।
फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर इकट्ठा हुए, तो दोनों आरोपी भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को रामपुर की ओर भागते समय एक कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा, बाइक और कार बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
