बरेली में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, पति ने पत्नी की नाक काटी

SHARE:

बरेली।

Advertisement
बारादरी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी पर हमला करते हुए उसकी नाक काट दी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब स्थिर है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।

पीड़िता की बेटी के अनुसार, उसकी मां पिछले 9 महीनों से पिता से अलग रह रही थी और एक युवक के साथ संबंधों में थी। इसको लेकर पिता बेहद नाराज रहते थे। बीती रात जब महिला किसी कारणवश घर आई, तो नाराज पति ने उस पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी।

चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और थाने में तहरीर देने की बात कही है।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!