गोमांस परोसने के मामले में प्रधान पर 10 हजार का इनाम

SHARE:

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक शादी समारोह में गोमांस परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान पर गोकशी का आरोप लगने के बाद से वह फरार चल रहा है। अब खजुरिया पुलिस ने आरोपी प्रधान पर ₹10,000 का इनाम घोषित कर दिया है। इस प्रकरण में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना 13 जून की है, जब इंटगा बेरमनगर गांव निवासी शहजादे की बेटी की शादी थी। आरोप है कि गांव के प्रधान नसीब खां पुत्र उस्मान खां ने शादी की दावत में परोसने के लिए एक आवारा गोवंश का वध कराकर उसका मांस पकवाया और परोसा। घटना की जानकारी लगते ही गांव में आक्रोश फैल गया और विहिप कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, गांव के बाहर कुल्ली नदी के किनारे गोवंश के अवशेष भी मिलने से माहौल और गर्मा गया।

ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने नसीब खां सहित कदीर पुत्र कादर और मोहसिन पुत्र अजीर हसन खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन ग्राम प्रधान नसीब खां अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि लगातार फरार चल रहे प्रधान नसीब खां की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को ₹10,000 के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!