कमलेश शर्मा,
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के फीलनगर के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बेकाबू टैंकर ने कार और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।[IT_EPOLL id=”1″][/IT_EPOLL] हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार में सवार लोग नैनीताल की ओर जा रहे थे। फीलनगर के पास कार और बाइक के बीच मामूली टक्कर को लेकर कहासुनी चल रही थी, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मीरानपुर कटरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनकी पहचान योगेश कुमार कुरील (55) और विवेक मिश्रा (35) — दोनों निवासी बाराबंकी, तथा बाइक सवार मुबसर अली (40), निवासी रामपुर के रूप में हुई है।
घायलों में नरेंद्र चौधरी (लखपड़ाबाद), महेश (नाका, बाराबंकी), शिवकुमार (जैदपुर, बाराबंकी) और जुनैद (रामपुर) शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने टैंकर, कार और बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और टैंकर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हादसे ने फिर खड़े किए सवाल
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की भयावहता को उजागर करता है। हाईवे पर रफ्तार का कहर लोगों की जिंदगी को किस कदर तबाह कर रहा है, इसका ताजा उदाहरण फीलनगर की यह दुर्घटना है।
