हत्यारोपी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल ,

SHARE:

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी करन को गिरफ्तार किया है। करन, जो ग्राम टियूलिया का निवासी है, पर 2 जून को सुरेंद्रपाल ने अपने 17 वर्षीय बेटे अखिलेश गंगवार की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था। आरोपी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

6 जून को पुलिस को सूचना मिली कि करन मोटरसाइकिल पर रुकमपुर की ओर आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी ने अपनी टीम के साथ एएनए कट के पास हाईवे पर घेराबंदी की। जैसे ही करन पुलिस को देख घबरा कर भागने लगा, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने कारन के दाहिने पैर में गोली मारी।

पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, तीन खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खिरका ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था की कड़ी और प्रभावी बनाये रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!