खुले में कुर्बानी और सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने वालों होगी कार्रवाई : डीएम

SHARE:

 

बरेली। बकरा ईद को लेकर बरेली प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा है कि कुर्बानी से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही या उत्तेजक गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी  आदेश दिया है कि सड़क, गली या किसी सार्वजनिक स्थान पर खुले में कुर्बानी देना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

 

इसके लिए विशेष निगरानी टीमें बनाई गई हैं जो सभी इलाकों में नजर बनाए रखेंगी।डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि कुर्बानी से जुड़े फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना कानूनन अपराध माना जाएगा।डीएम अविनाश सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे बकरा ईद का पर्व सौहार्द और कानून का पालन करते हुए मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी समुदायों के बीच भाईचारा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!