परवाह” बना जन-आंदोलन: बरेली जोन पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान पहुंचा 1 करोड़ से अधिक लोगों तक

SHARE:

बरेली जोन पुलिस द्वारा 19 अप्रैल से 19 मई 2025 तक चलाया गया डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान “परवाह”

एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन की मंशा के अनुरूप एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान देशभर में लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचा है।

बरेली जोन की 11 सोशल मीडिया टीमों और एआई पीआरओ जारविस के सहयोग से अभियान को डिजिटली सशक्त बनाया गया। फेसबुक, एक्स जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर कुल 1,00,50,530 व्यूज और 10.4 लाख से अधिक इंटरेक्शन दर्ज किए गए। अभियान के दौरान 5785 सोशल मीडिया पोस्ट, 1144 वीडियो, 2618 टेम्पलेट्स और 210 पेपर कटिंग्स का प्रयोग किया गया।

जोन के सभी 9 जिलों—बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर—के साथ बरेली और मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

अभियान के प्रदर्शन के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने पुरस्कार घोषित किए। रामपुर को प्रथम, बरेली को द्वितीय और बरेली ट्रैफिक पुलिस को तृतीय स्थान मिला। मुरादाबाद, मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस और बदायूं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

“परवाह” की सफलता में एआई पीआरओ जारविस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की भूमिका भी अहम रही। यह अभियान दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!