बरेली। सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार, फार्मर रूप सहायक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक, जनपद बदायूं को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुनील कुमार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूं में लिपिकीय कार्य में सहायक के रूप में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पर पांच महीने के रुके हुए वेतन भुगतान के एवज में एक शिकायतकर्ता से ₹17,000 की रिश्वत मांग रहे थे । शिकायत मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान ने योजना बनाकर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली के नेतृत्व में कार्रवाई की।
टीम ने 28 मई को बदायूं के कैम्पस के पास स्थित केमिस्ट मेडिकल स्टोर के पास शिकायतकर्ता के घर के सामने सुनील कुमार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि सरकारी कार्यों के बदले रिश्वत मांगने वाले किसी भी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी को इस प्रकार की शिकायत है, तो वह रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर संपर्क कर सकता है।
