शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पड़ोसी खेत स्वामी पर अपने खेत में खड़े लिप्टिस के पेड़ जलाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।
ग्राम जाफरपुर निवासी भुल्लड़ ने बताया कि उनका ग्राम बुढ़ासी में एक खेत है। उक्त खेत में लिप्टिस के 550 पेड़ खड़े थे। आरोप है कि पड़ोसी खेत स्वामी त्रिवेणी ने अपने खेत की निरई में आग लगाई थी।
निरई में आग लगाने से उनके खेत में खड़े लिप्टिस के पेड़ जल गए। पीड़ित ग्रामीण के शिकायत करने पर उक्त खेत स्वामी उन्हें मारने पीटने को लिपट गया व जान से मारने की धमकी भी दी।
 
				Author: newsvoxindia
				 Post Views: 137
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
															



