मीरगंज । मीरगंज कस्बे में शनिवार को खरीदारी करने आई एक युवती की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हो गई। मृतका की पहचान नसीम 20 वर्षीय पुत्री जाकिर हुसैन, निवासी ठिरिया खुर्द के रूप में हुई है।
नसीम अपनी सहेली के साथ मीरगंज शनिवार बाजार में खरीदारी कर रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। घबराई सहेली उसे तुरंत पुलिस थाना के पास स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गई। वहां एक कथित डॉक्टर ने नसीम को आधी बोतल ग्लूकोज चढ़ाई, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टे तबीयत और बिगड़ने लगी।
इसी बीच नसीम की सहेली ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नसीम की हालत बेहद नाजुक है। झोलाछाप डॉक्टर ने बिना उचित इलाज किए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी।
परिजन नसीम को तुरंत सीएचसी मीरगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद दुखी परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को घर ले गए। इस पूरे मामले ने एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
