बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट का वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के आरोप में की है। दरसल वायरल वीडियो में एक युवक बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने वायरल वीडियो में संलिप्त सिद्धार्थ पाण्डेय पुत्र हरि पाण्डेय उम्र 29 वर्ष, को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
आरोपी को 15 मई की रात करीब 2 बजे प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो मामले में आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 107




