पुलिस पहुंची तो आरोपी छोड़कर भागे, जांच शुरू
मीरगंज। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा में दबंगई का मामला सामने आया है, जहां असलहे के बल पर एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके मकान का लिंटर तोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित अबरार हुसैन के अनुसार, उसने करीब 10 साल पहले घर बनाते वक्त बगल की गली के ऊपर लिंटर डाल दिया था, जिसका तब किसी ने विरोध नहीं किया। बुधवार दोपहर गांव के ही करीब छह दबंग उसके घर पहुंचे और हथियार दिखाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। दो लोग असलहों के साथ निगरानी करते रहे, जबकि बाकी ने मशीन से गली के ऊपर बना लिंटर तोड़ दिया।
घटना की जानकारी किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
