पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया केस
बहेड़ी। थाना क्षेत्र की एक युवती ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 13 मई को सुबह 11 बजे जब वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी नाजिम पुत्र अब्दुल कलाम जबरन अंदर घुस आया और उसे गलत नियत से दबोचकर जमीन पर गिरा दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और अश्लील हरकतें करने लगा।
शोर सुनकर युवती की मां और बहन मौके पर पहुंचीं और उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें लात-घूंसे और सरिये से पीट दिया। जाते-जाते आरोपी ने धमकी दी कि अगर शादी कहीं और की या पुलिस में शिकायत की तो वह उसे जबरन उठा ले जाएगा और उसके भाई को जान से मार देगा।
घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।




