बरेली।पद्मावती एकेडमी के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मेहनत, समर्पण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा रहा कि कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
कक्षा 12वीं की टॉपर रहीं अक्षिता अग्रवाल, जिन्होंने पीसीबी स्ट्रीम में 96.4% अंक हासिल किए। वहीं स्तुति राठौर ने 95.6% (PCB) और शुभ गुप्ता ने 93.8% (वाणिज्य संकाय) प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

अन्य प्रमुख प्रदर्शनकर्ता:
- अनन्या रॉय – 91.2% (PCM)
- आदित्य प्रताप गंगवार – 91% (PCM)
- नितिका अग्रवाल – 90.4% (वाणिज्य)
विषयवार बेहतरीन प्रदर्शन:
- अंग्रेज़ी: 22+ छात्र 90%+, दो छात्रों को 100/100
- रसायन विज्ञान: 5 छात्र 90%+
- जीवविज्ञान: 4 छात्र 90%+
- शारीरिक शिक्षा: 7 छात्र 90%+
- IP: 6 छात्र 90%+
- हिंदी: 3 छात्र 90%+
- भौतिकी व लेखांकन: प्रत्येक में 2 छात्र 90%+
कक्षा 10वीं में भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन:
वेदांत अग्रवाल ने 92.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
विद्यालय के चेयरमैन पारुष अरोड़ा, प्राचार्या श्ममता सक्सेना, उप-प्राचार्या शिवानी सूरी तथा कोऑर्डिनेटर वैशाली गुप्ता ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की।




