जीआरएम नैनीताल रोड के टैलेंट का धमाका, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अद्विका और वेदांग बने संयुक्त टॉपर

SHARE:

 

बरेली। जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कक्षा 10वीं में अद्विका सक्सेना और वेदांग काबरा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय टॉप किया।

टॉप परफॉर्मर्स की सूची:

  • अद्विका सक्सेना, वेदांग काबरा – 98.4%
  • अपूर्व सिंह – 98.2%
  • तथास्तु, शरण्या अग्रवाल – 98%
  • अथर्व बब्बर, निमिष अग्रवाल, रिद्धिमा अग्रवाल – 97.8%
  • अदिति शर्मा, समृद्धि अग्रवाल, एकस दीप कौर, दिव्य प्रखर – 97.4%
  • देवांश सक्सेना, जयदित्य कुमार – 97.2%

विषयवार विशेष उपलब्धियां:

  • शरण्या अग्रवाल ने अंग्रेज़ी में 100 में 100 अंक प्राप्त किए।
  • अपूर्व सिंह, शरण्या अग्रवाल, अथर्व बब्बर, नीरक अग्रवाल और आनंदी सक्सेना ने विज्ञान विषय में शतक लगाया।
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 27 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए।

विद्यालय के 234 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 45 छात्रों ने 95% से अधिक तथा 103 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो जीआरएम की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है।

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य ने सफल छात्रों को मिष्ठान्न खिलाकर उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!