12वीं बोर्ड परीक्षा में 97.6% अंकों के साथ कॉमर्स के स्पर्श आनंद ने लहराया परचम,
पीसीएम ग्रुप की जाह्नवी भल्ला भी 97.4% अंकों के साथ रहीं दूसरे स्थान पर,
184 विद्यार्थियों में से 24 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर रचा नया रिकॉर्ड,
बरेली। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित होते ही जीआरएम नैनीताल रोड विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। कॉमर्स ग्रुप के स्पर्श आनंद ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। वहीं पीसीएम ग्रुप की जाह्नवी भल्ला 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं।
स्पर्श आनंद को अंग्रेज़ी में 98, बिजनेस स्टडीज में 92, अकाउंट्स और अप्लाइड मैथ्स में 100-100 तथा इकोनॉमिक्स में 98 अंक मिले। जाह्नवी भल्ला ने अंग्रेज़ी और कंप्यूटर साइंस में 100 में 100 अंक अर्जित किए।
पीसीएम ग्रुप में भी प्रतिभाओं ने जलवा दिखाया:
- प्रभजोत सिंह – 96.2% (कंप्यूटर साइंस और मैथ्स में शतक)
- गीतांशी अरोड़ा और प्रथम गुप्ता – 95.8%
- नव्या गंगवार – 95.4%
- मनित बिष्ट और नव्या अग्रवाल – 95.2%
इसके अलावा संजोली अग्रवाल, वंशिका खन्ना और प्रथम गुप्ता ने कंप्यूटर साइंस और अकाउंट्स में 100 में 100 अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के कुल 184 विद्यार्थियों में से 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो विद्यालय के शैक्षणिक स्तर और गुणवत्ता का परिचायक है।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




