बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गुरसौली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नीलम (पत्नी नरेश) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला ने कथित तौर पर जहर खा लिया था, हालांकि इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल, मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं से जांच जारी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 109