बरेली।राष्ट्रीय लोक अदालत में बरेली जिले के 2,72,829 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर सफल निपटारा किया गया। इस दौरान कुल 201 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि का समाधान कराया गया। लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार ने सरस्वती और गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इन मामलों का हुआ समाधान:
- दिवानी मामलों: 23,951 मामलों का निस्तारण, 11.36 लाख रुपये जुर्माना
- फौजदारी मामलों: 3,566 मामलों का निस्तारण, 7.35 लाख रुपये जुर्माना
- सत्र न्यायालय: 492 मामलों में 4,800 रुपये जुर्माना
- पारिवारिक न्यायालय: 59 दंपतियों में समझौता, 9 जोड़े सुलह के बाद साथ रवाना
- मोटर दुर्घटना दावे: 80 मामलों में 2.6 करोड़ रुपये का समझौता
- वाणिज्यिक वाद: 9 मामलों में 44 लाख रुपये से अधिक की राशि का समाधान
- स्थायी लोक अदालत: 4 मामलों में 9.13 लाख रुपये का समाधान
विभागीय स्तर पर समाधान:
- स्वास्थ्य विभाग: 1.84 लाख मामलों का निस्तारण
- नगर निगम: 10,190 मामले
- पुलिस विभाग: 9,897 मामलों में 5,255 ई-चालान समेत 66.29 लाख रुपये जुर्माना
- श्रम न्यायालय: 32 मामलों में 3.77 करोड़ रुपये की समझौता राशि
- बैंक ऋण मामलों: 1,112 मामलों में 12.16 करोड़ रुपये की वसूली
- बीएसएनएल: 208 मामलों में 1.25 लाख रुपये का निपटारा
- परिवहन विभाग: 1,292 मामलों में 6.75 लाख रुपये का समाधान
- उपभोक्ता फोरम: 6 मामलों में 9.60 लाख रुपये
लोक अदालत में अन्य गतिविधियां:
- बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री
- स्वयं सहायता समूहों की वस्तुओं का विक्रय
- हेल्प डेस्क की स्थापना, जिसमें पैरा लीगल वॉलंटियर्स ने मदद की
लोक अदालत को सफल बनाने में न्यायिक अधिकारियों, बैंक व बीमा प्रतिनिधियों, वकीलों, स्वयंसेवकों और मीडिया का विशेष योगदान रहा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 140