शीशगढ़ से हज यात्रा के लिए हाजियों का काफिला रवाना

SHARE:

शीशगढ़। पवित्र हज यात्रा के लिए शीशगढ़ से हाजियों का काफिला रवाना हो गया हज यात्रा पर जाने से पूर्व हाजियों को फूल मालाएं पहनाकर रवाना किया।

हज यात्रा पर जाने वालों में सगीर अहमद ,संजीदा बेगम,तफसीर अहमद का कस्बे में जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे वहां पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी गुड्डू ने हाजियों का स्वागत कर हज यात्रा पर बिदा किया।और  हाजियों से अपील की कि वह खाना कावा पहुंचकर मुल्क की खुशहाली ,तरक्की , आपसी भाई चारा कायम रहने की दुआ करें ।

 

इस अवसर पर इम्तियाज नायक , तंजीर निजाम मोमिना बिल्किस बानो सहित अन्य बहुत से शुभचिंतकों ने विदाई दी

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!