शीशगढ़। बुद्धवार रात्रि में दो मंजिल मकान से एक ग्रामीण घर के आँगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज को अस्पताल ले जाते मौत हो गई।दर्दनाक हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक रुस्तम नगर (ऊँचागाँव )निवासी तुलाराम देवल उर्फ़ पप्पू देवल उम्र लगभग 45 वर्ष की अपने दो मंजिला मकान से गिरकर मौत हो गई।
मृतक के भाई अनिल ने बताया कि बुधवार रात्रि में खाना खाने के बाद उनके भाई अपने दो मंजिला मकान की छत पर सोने को गए थे।छत का दरवाजा बन्द करते समय अचानक कुंडा टूट गया।कुंडा टूटने पर वह आँगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी।तुरंत इलाज को बहेड़ी के निजी अस्पताल लेकर गए।
जहाँ से डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कालेज में इलाज को भेजा। जहां मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गईं।मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे तीन बेटी हैं।दो बेटी और एक बेटे की शादी हो चुकी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 44