नवागत जिलाध्यक्ष का बैंड बाजों की धुन पर फूल मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत

SHARE:

आदर्श दिवाकर

Advertisement

मीरगंज । देश में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के दशकों के अंतराल के बाद पहली मर्तबा पार्टी हाई कमान ने मीरगंज के सोमपाल शर्मा को पार्टी जिलाध्यक्ष के पद आसीन करते हुए नई जिम्मेदारी से नबाजा है। जिससे पूरे मीरगंज इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके अपने मीरगंज आवास पर भारी काफिले के साथ लौटने के दौरान कस्बा में कई प्रतिष्ठानों पर बैंड बाजों की धुन पर फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

रविवार को दोपहर में भाजपा के नये जिलाध्यक्षों की सूची जारी हुई जिसमें बरेली से नये जिलाध्यक्ष के तौर पर मीरगंज निवासी सोमपाल शर्मा का नाम आते ही क्षेत्र में अपार खुशी उमड़ पड़ी और फोन पर ही बधाईयां देने वातों की कतार सी लग गई। बरेली से चलकर वह वाहनों के भारी भरकम काफिले के साथ जैसे उन्होंने नगर मीरगंज में प्रवेश किया तो क्षेत्रवासियों ने हाथों हाथ ले लिया और बैंड बाजों की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़े तो फूल मालाओं से स्वागत करने वालों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।

 

 

जय माता दी गैस ऐजेंसी पर पहुंचने पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक डा डीसी वर्मा ने गणेश की मूर्ति भेंट कर और फूल माला पहनाकर जोर दार स्वागत किया इसी दौरान डा महीपाल गंगवार, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, नगर पंचायत मीरगंज के चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू, सहकारी गन्ना विकास समिति मीरगंज के चेयरमैन तेजपाल फौजी,होरी लाल गंगवार, सुधीर शर्मा,मण्डल अध्यक्ष अजयवीर सिंह, रमेश कुर्मी, हुकुम सिंह कुर्मी, ग्राम प्रधान सत्यपाल पाल, जुगेंद्र सिंह, सुधीर शर्मा, नगर पंचायत सभासद सत्यवीर गंगवार उर्फ बब्लू, प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू कुर्मी,राज कुमार गंगवार, महावीर गंगवार समेत तमाम कार्यकर्ता प्रमुख थे।

 

 

स्वागत उपरांत सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इसके उपरांत पूरा काफिला नगर पंचायत मीरगंज के चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू के फार्म हाउस पर कार्यालय पर पहुंचा तो वहां पर भी चेयरमैन मुन्ना गुप्ता,लव गुप्ता,विजय गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य अल्फू गुप्ता समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने भी जोर दार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे पवन शर्मा आदि तमाम नेतागण मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!