होली से एक दिन पहले ही शराबी ने लगा दी होली में आग, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

मीरगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा में गुरुवार शाम एक शराबी ने शराब के नशे में होली में आग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार, गांव नथपुरा के चौराहे पर होली रखी गई थी।

 

 

गुरुवार शाम करीब पांच बजे गांव निवासी धर्मेंद्र ने शराब के नशे में आकर होली में आग लगा दी और वहां से भाग निकला।घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने देर रात आरोपी धर्मेंद्र को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र ने शराब के नशे में बीड़ी पीकर होली में फेंक दी थी, जिससे आग लग गई और होली का एक हिस्सा जल गया।

 

 

ग्रामीणों ने मौके पर ही आग बुझाकर हालात पर काबू पा लिया।गांववालों ने दोबारा होली की व्यवस्था करवाई है। फिलहाल आरोपी धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!