बरेली की आठवीं पीएसी बटालियन में फॉलोवर के पद पर तैनात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला विभाग से 28 फरवरी को सेवानिवृत्ति हुई थी। जानकारी के मुताबिक महिला अपने परिवार के साथ पीएसी कैंपस में रहती थीं। उसकी अचानक मृत्यु के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कैंट थाना पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि पीएसी कमांडेंट से उन्हें सूचना मिली थी कि इस तरह की घटना हुई है। इसके बाद कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 38