अशरफ के साले सद्दाम सहित लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की जमीन कुर्क

SHARE:

बरेली । बिथरी चैनपुर थाना के हरुनगला में स्थित माफिया तस्कर अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम और उसके सहयोगी लल्ला गद्दी  की 5.29 करोड़ कीमत की करीब 3 बीघा जमीन को एसएसपी की रिपोर्ट पर डीएम बरेली ने कुर्की का आदेश दिया था । जिसे आज प्रशासन ने कुर्क कर लिया । अब इसका स्वामित्व अगले आदेश तक प्रशासन का रहेगा।
जानकारी के मुताबिक  बरेली डीएम ने रविन्द्र कुमार ने एसडीएम सदर को  15 दिन में जमीन की  कुर्की के आदेश  दिए थे  । इसके बाद तहसील प्रशासन ने बदायूं जेल में बंद सद्दाम से संपर्क करके नोटिस तामील कराया था साथ ही जेल से बाहर लल्ला गद्दी को सूचना दी थी।जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने मीडिया को बताया 15 दिन में संपत्ति कुर्क करने का आदेश एसडीएम सदर को दिया था। वर्तमान में अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जेल में बंद है ।  और लल्ला भी अभी बाहर आया है। डीएम के आदेशानुसार सद्दाम व लल्ला गद्दी की हरूनगला स्थित भूमि गाटा संख्या 530 व 531 रकबा 1.580 हेक्टेयर में से 1/10 भाग तीन बीघा भूमि को समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14) 1 के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया जाता है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!