बरेली के केंद्रीय कारागार 2 में जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है। यह पहल सीएम योगी और केंद्रीय कारागार मंत्री के पहल पर हुई है। दरसल प्रयागराज संगम से विशेष जल लाने की व्यवस्था की गई थी । इसके बाद जेल परिसर में विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ । बाद में कैदियों को पुण्य दिलाने के लिए प्रयागराज संगम से मंगाये जल से स्नान कराने की व्यवस्था की गई ।
इसके बाद जेल में कैदियों ने गंगा स्नान किया और जेल परिसर में जमकर डुबकी लगाई । साथ ही जेल प्रशासन ने महिला कैदियों के लिए भी स्नान की अलग व्यवस्थाएं की है। बता दें जेल अधीक्षक ने महाकुंभ से जल लाने के साथ गंगा स्नान कराने में विशेष भूमिका निभाई।

Author: newsvoxindia
Post Views: 74