नगर निगम में नौकरी के नाम पर ढाई लाख की ठगी , एसएसपी कार्यालय में मामले की शिकायत

SHARE:

बरेली। बारादरी की रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी करने की एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। पीड़िता के  पिता अबरार पुत्र मियाजान निवासी एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ी-लिखी है। इस बीच एक मोहल्ले का युवक सैय्यद निजाम  ने उनकी यहां पहुंचा और बोला कि उसकी पहुंच नगर विकास मंत्रालय के सचिवालय तक है। अगर तुम कुछ ढाई लाख दोगे तो नगर-निगम में तुम्हारी बेटी की नौकरी लगवा दूंगा।

Advertisement

 

 

बच्ची के भविष्य के मद्देनजर उसने खून-पसीने की कमाई के 02 लाख 50 हजार रुपये फरवरी माह वर्ष 2023 में दे दिए।इसके बाद सय्याद निजाम व दो अज्ञात व्यक्तियो ने उसकी पुत्री को नियुक्ति पत्र दिनांक 10 अप्रैल 2023 को दे दिया जब उसकी पुत्री नियुक्ति पत्र को लेकर नगर-निगम पहुंची, तब पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी एवं कूटरचित है । इस बात की शिकायत जब उसने सय्याद निजाम से की तो बोला अधिकारी छुट्टी पर थे इसलिये ज्वानिंग नहीं हो पायी, मेडिकल बनवा लो, 03-04 माह बाद पुनः जाना नौकरी मिल जायेगी ।

 

 

इसके बाद निजाम ने एक 07/11/2023 को एक और नियुक्ति पत्र दिया । उसके बारे में पता चला कि उसे फिर एक बार कूटरचित कागज बनवाकर दिये है। इस तरह निजाम ने उसके 02 लाख 50 हजार रू० हड़प लिये । जब उसने निजाम के अपराधिक कृत्यो की कार्यवाही थाना पुलिस मे ही किब तो सय्याद निजाम ने उससे एक समझौता किया की उसने जरूरी कार्य के लिय उधार रुपये को 05/07/2024 तक वापस कर देगा, वहीं सय्याद निजाम ने गारंटी बतौर दो चैक नंम्बर क्रमश 640114, 640113 दिये, इसके अलावा सय्याद ने उसे 1,25,000/-रू० फोन पे के माध्यम से अदा किये तथा 1,25,000/-रू० देने से साफ इन्कार कर दिया और बोला कि उसने समझौते मे नौकरी लगवाने की बात नही लिखवायी है, ।

 

 

अब तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। पीड़ित अबरार ने एसएसपी दफ्तर में बकाये रुपये लेने के लिए आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!