इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल , पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक बारात घर में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष  फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। पहले यह वीडियो बहेडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था पर जब बहेडी पुलिस ने मामले की जांच की तो पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का है। इसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वायरल  वीडियो में दो युवक लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने में जुटी है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल किसके नाम पर पंजीकृत है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हर्ष फायरिंग खतरनाक और गैरकानूनी है। जांच पूरी होने के बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर इज्जतनगर के बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!