शीशगढ़।थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँवो में हुई मारपीट की घटनाओ में एक युवक व एक महिला घायल हो गईं।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया।पहली घटना गाँव ढकिया डैम की है।पीड़ित प्रवेन्द्र कुमार पुत्र भगवान दास ने पुलिस को बताया कि वह 9 फरवरी की शाम लगभग 6.30 बजे गाँव में अपने दोस्तों से बातें कर रहा था।तभी गाँव का ही आकाश पुत्र रामलाल गाली देने लगा।गालियों का विरोध करने पर उपरोक्त ने कोई धारदार चीज आँख के पास मुँह पर मार दी।मुँह पर खुली चोट है।
दूसरी घटना ग्राम जाफरपुर की है।पीड़िता शाहीन पत्नी जुबैर अहमद ने पुलिस को बताया कि 10फरवरी दोपहर एक बजे बच्चों के पीछे गाँव के ही भूरा खान,नाजिश,तस्करन गाली गलौच कर रहे थे।विरोध पर घर में घुसकर मारा पीटा।मारपीट में कानों के कुण्डल भी कहीं गिर गए।मारपीट में गुम चोटे लगी है।पति घर पर नहीं थे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 50