एडीजी जोन रमित शर्मा ने निर्देश पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के घरों पर भेजे जा रहे वार्षिक कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश

SHARE:

बरेली ।  बरेली जोन पुलिस प्रमुख रमित शर्मा ने अपने परिवार के बुजुर्गों को नये साल पर एक खास तोहफा दिया है । एडीजी रमित शर्मा के निर्देश पर बरेली जोन पुलिस की ओर से सभी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के घरों पर वार्षिक कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश डाक के माध्यम से भेजे गये है। इस संदेश में सभी पुलिस पेंशनर्स परिवारों के सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की गयी है ।
बरेली जोन के सभी जनपदों को वार्षिक कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किये जा चुके हैं जिनके निरन्तर वितरण का क्रंम जारी है । बरेली जोन में कुल 3356 रिटायर्ड पुलिस पेंशनर्स हैं। इनमें बरेली रेंज में 1259 और मुरादाबाद रेंज में 2097 निवासरत हैं ।  एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पुलिस विभाग की रीढ़ हैं। उनकी सेवाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है
हम उनके दी गयी  पुलिस सेवाओं के दीर्घ अनुभव का लाभ लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं थाने एवं जनपद की पीस कमेटी में भी रिटायर्ड पुलिस वालो की सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिये । बरेली जोन पुलिस परिवार की ओर से प्रेषित कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश उनकी सेवा के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!