बरेली । ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कुंभ मेले के आयोजन में बयान देकर साधु संतों पर बड़ा निशाना साधा है। मौलाना ने कहा है कि मुसलमान ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं । और उसकी मिसाल भी बहुत सारी है । कुंभ के मेले में जिस तरीके से अखाड़ा परिषद नागा संन्यासियों ने एवं बाबाओं ने मुसलमान के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है।
दूसरी तरफ प्रयागराज के एक मुसलमान सरताज हैं उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि जिस जमीन पर बहुत सारे हिस्से पर जो शामियाने लगाए या फिर तंबू लगाए गए हैं। या फिर जिस जमीन पर प्रयागराज में मेला चल रहा है । यह वक्फ बोर्ड की जमीन है और वहां के मुसलमान की जमीन है। लेकिन दरिया दिली देखिए भारतीय मुसलमान की, उन्होंने कुंभ के मेले की तैयारी में लगे शामियाने और सड़के पर लगाये गए तंबू के लिए कभी मना नहीं किया कि यहां मत लगाइए।
दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद के लोगों के वह लोग है जो मुसलमान के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और उनके कुंभ में आने पर बैन की बात कर रहे है। वहीं मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए मुसलमान ने इस तमाम व्यवस्था को कायम रखने के लिए कोई भी आपत्ति नहीं की और 55 बीघे की जमीन जो वक्फ बोर्ड की जमीन है उस पर कुंभ मेला लग रहा है, यह तमाम बाते जाहिर करती है कि कौन तंग दिली दिखा रहा है और कौन है जो बड़ा दिल दिखा रहा है । इस बात पर साधु संत के साथ जिम्मेदार लोगों को इस पर गौर करना चाहिए ।
