बरेली । शहर से लैपटॉप सही कराके घर वापसी कर रहे ट्रेनी वकील की गला रेतकर हत्या कर दी गई । घटना की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी मच गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया यह भी जा रहा है जब बदमाशों ने ट्रेनी वकील को बुरी तरह से धारधार हथियार से घायल करने के बाद मरणासन्न हालत में छोड़ कर कर फरार हो गए थे साथ ही उसका लेपटॉप भी तोड़कर डाल गए थे ।
जब वकील लक्ष्मीकांत घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश में निकले परिजनों ने कॉल की तो वकील ने कॉल रिसीव कर ली और गांव के बाहर पड़े होने की बात कही । इसके बाद परिजन वकील को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मीकांत दिनकर बीते दिन अपने ग्राम पंवडीया बटलर प्लाजा से लैपटॉप सही कराके बाइक से अपने घर वापस जा रहा था । इस दौरान गांव से कुछ दूरी न पर घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से लक्ष्मीकांत दिनकर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू दी ।

बाद में पता चला कि गांव के बाहर बाहर घायल अवस्था में पड़ा है । वह उसे उठाकर इलाज के लिए जब जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं परिजनों ने किसी भी रंजीश होने से इनकार किया है पर जिन्होंने बताया कि लक्ष्मीकांत दिनकर की एलएलबी कंप्लीट हो गई थी वह नवाबगंज तहसील में प्रैक्टिस करीब 6 माह से कर रहा था कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 80