डिप्टी सीएम बोले बरेली वालों के लिए कुंभ का निमंत्रण देने आया हूँ
बरेली : अखिलेश यादव को हताश, निराश और उदास बता कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नें तीखे प्रहार कर कहा कि अखिलेश यादव 2027 तक सत्ता पर काबिज़ होना बता रहे हैं जबकि समाजवादी का 2047 तक सत्ता में कोई भविष्य नहीं हैं।बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रुहेलखंड विश्व विद्यालय में एबीबीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के 65वें प्रांत अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे।
उसके बाद भाजपा के पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान वों पत्रकारों से रुबारु हुए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नें कहा भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने जा रही हैं।भाजपा उनकी 100वीं जयंती को सुशासन के रूप में मना रही हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के एक दिन पहले मैं बरेली वासियो से मिल रहा हूं। जो लक्ष्य भारत को बहुत पहले अर्जित करना चाहिए था वों लक्ष्य अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर देश को शक्तिशाली सक्षम और सफल बनाने का सपना साकार किया जा रहा है।

अखिलेश यादव कसा तंज बोले चोरी और सीना ज़ोरी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा उन्होंने कहा अखिलेश यादव हताश निराश उदास है। वों 2027 पर सत्ता पर काबिज होने की होल्डिंग लगवा रहे हैं। जबकि समाजवादी पार्टी का 2047 तक कोई भविष्य नहीं हैं।उन्होंने कहा कि कोई अपराध करता है उसके बाद पुलिस उसका खुलासा कर देती है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी चुस्त दुरुस्त हैं। डिप्टी सीएम ने कहा मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अपराध शून्य हो गए हैं। उन्होंने कहा समाजवादी सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। अपराधियों को पुलिस से छुड़ाकर मुजफ्फरनगर दंगा कराया गया। अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शीशे के घर में रहती है चोरी और सीना जोरी कर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। समाजवादी फर्जी पीडीए की बात करती है। एक परिवार से पांच -पांच सांसद बना कर परिवार को डेवलप कर रही है। प्रदेश के डेवलप से कोई लेना देना नहीं।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए बरेली वासियो को आमंत्रित किया।
वही डिप्टी सीएम आरएसएस के मंदिर मस्जिद के बयान पर कन्नी काटते हुए नजर आए उन्होंने कहा आरएसएस नाराज चल रही है मंदिर में मस्जिद ढूंढा रात जा रहा है ऐसी कोई बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर कमीशन सर्वे के लिए किया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी के सांसद सफीकुर रहमान बर्क और विधायक की वर्चस्व की जंग थी। जिसमें सरकार ने तत्परता से कार्य किया वरना संभल में बहुत बड़ी घटना हो जाती।
