विधवा महिला का नहीं बनने दे रहे विपक्षी मकान, एसडीएम से शिकायत

SHARE:

बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव पट्टी कुर्की के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया गांव की हबीबन पत्नी अनवार रहने वाली है। वह विधवा महिला है अपने पुत्र को लेकर बाहर मजदूरी करने चली गई थी। जब वह अपने पुत्र के साथ गांव वापस आई तो अपनी जगह में मकान बना रही थी जिसे विपक्षी नहीं बनने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा उक्त जगह पीड़ित महिला की है। उसका मकान बनवाया जाना चाहिए।

Advertisement

 

 

उसके समर्थन में दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को मकान बनवाने के लिए आदेशित करने की गुहार लगाई है। इस दौरान हबीबन, नेतराम, इंद्रपाल, भूपराम, बाबूराम, मोहनलाल, गुड्डू, लालाराम, वेदराम, हरिओम, शहजादे, नत्थू लाल आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!