बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में गांव मनोना निवासी कल्लू आदि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया हमारी भूमि का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें तूदाबंदी का मामला न्यायालय में चल रहा है। मेरे खेत की मेड़ विपक्षियों ने जबरन तोड़ दी जब मैं अपने खेत पर देखने गया तभी विपक्षी से कहा हमारे खेत की मेड़ क्यों तोड़ दी है। इतने में वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बोला ऐसे ही मेड़ तोडूंगा तुझे जो कर मिले कर ले और दबंगई के बल पर न्यायालय की अवहेलना करते हुए नई मेड़ डाल दी। पीडितों ने जान माल का खतरा और अनहोनी घटना घटित होने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19