शादी के कार्ड बांटने आये दो युवकों की बरेली में मौत

SHARE:

बरेली ।  बिथरी चैनपुर क्षेत्र में  बुद्धवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना से मृतकों के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।। बताया जा रहा है कार सवार दो युवक शादी शादी का कार्ड बांटने के लिए बरेली  आए थे इसी दौरान बड़े बाईपास पर हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

 

 

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही कार सवार बड़े बाईपास पर पहुंचे थे तभी आलमपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । हादसे में हिमांशु सिंह (26) व जागृत प्रताप सिंह दोनों न्यू गंगापुर आवास विकास कालोनी रामपुर के रहने वाले दोनों युवकों की मौत हो गई। साथ ही  जागृत प्रताप अपने दोस्त हिमांशु के साथ उसकी ही शादी का कार्ड बांटने के लिए बरेली आये थे।  हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। और शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया।

 

हिमांशु की 27 नवंबर को थी शादी
रामपुर के रहने वाले 26 वर्षीय के हिमांशु की शादी 27 नवंबर को होनी थी। कार से शादी का कार्ड भी मिला है। वही घटना की जानकारी होते परिजन बरेली पहुंच गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!