मन मे प्रभु के प्रति सच्ची श्रद्धा और लगन हो तो मोक्ष की प्राप्ति संभव  :राधिका ज्योति

SHARE:

 देवरनियाँ । संसार मे प्रेम से बढकर कोई सार नही है । यह प्रवचन क्षेत्र के ग्राम ढकिया मे चल रही नव दिवसीय श्री मद भागवत कथा के आठवे दिन आज कथा व्यास राधिका ज्योति ने भगवान श्रीक्रष्ण तथा रुकमणी के विवाह का वर्णन करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि भगवान कहते है कि जो मेरी तरफ प्रेम भक्ति से दो कदम बढता मै उसकी ओर चार कदम बढकर उसे थाम लेता हूं । प्रभु के प्रति प्रेम और सच्ची श्रद्धा की प्राप्ति का ज्ञान सत्संग करने से प्राप्त होता  है । श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है।
और ज्ञान से ही भक्ति प्राप्त होती है । और प्राणी को ईशवरीय क्रपा प्राप्त होती है और वह एकाकार होकर मोक्ष को प्राप्त हो जाता है ।  बरेली साँसद छत्रपाल गंगवार भी कथा श्रवण करने पहुंचे इसके अलावा पूर्व अध्यापक अंगनलाल गंगवार वेदप्रकाश गंगवार उर्मिला गंगवार रामकुमार गंगवार श्यामाचरन रविन्द्र दिवाकर दीक्षा नेहा निशा , अंजली ,शिवि ,गुडिया, सन्ध्या ,मुस्कान अंशिका, प्रेमप्रकाश आदि मुख्य व्यवस्थागण व श्रोता मौजूद रहे ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!