एसडीएम ने कृषकों से निशुल्क पराली उठवाने को कहा

SHARE:

बहेड़ी। उप जिलाअधिकारी रतनिका श्रीवास्तव ने ग्राम बहीपुर परगना चौमहला में किसानों की एक सभा का आयोजन कर किसानों से खेतों में पराली न जलाने की अपील की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जागरूक कृषक गुरमीत सिंह, हरविंदर सिंह व शेर सिंह निवासीगढ़ ग्राम बहीपुर, मनुआपट्टी, टांडाछंगा, फिरोजपुर व फाजिलपुर के कृषकों द्वारा बेहद बड़े पैमाने पर धान के अवशेष पराली उठाने का कार्य निशुल्क किया जा रहा है।

Advertisement

 

 

उन्होंने किसानों से उनके नंबर पर संपर्क कर निशुल्क पराली उठवाने को कहा उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषित होने से रोकना हम सब की जिम्मेदारी है और सभी लोगों को उन्होंने एनजीटी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कृषकों द्वारा उठाए जा रही पराली की व्यवस्था को भी देखा और कृषकों के प्रयास  की प्रशंसा की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!