बरेली । देवरनिया के अंतर्गत सेमीखेड़ा , बरौर मार्ग पर बुधवार की सुबह देवरनियां सेतू नदी के पुल के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
बुधवार सुबह राहगीरों ने नदी किनारे 25 वर्षीय युवक का शव नदी किनारे पड़ा देखा,तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर देवरनियां कोतवाली के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । और घटना स्थल पर जमा भीड़ को हटा कर शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, मगर देर शाम तक कोई शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शव पर एक साइड कान पर खून के अलावा कहीं चोट के निशान भी नहीं हैं।मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है । मगर अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस टीम जांच कर रही है।
