ट्रक चालक ने फांसी  लगाकर की आत्महत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

SHARE:

शीशगढ़। ट्रक चालक ने अपने ही घर की  छत के बांस में चुनरी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया।मृतक इरशाद 45 वर्ष पुत्र नसीर अहमद थाना खजुरिया जिला रामपुर के गांव लखीमपुर निवासी पिछले 5 वर्षों से शीशगढ़ के मोहल्ला नबाब नगर में अपने निजी मकान में बच्चों के साथ रहकर ट्रक चलाने का काम करता था।

Advertisement

 

इरशाद की पत्नी  फूल बानो ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह  कस्वे में काम पर गई थी।बड़ा बेटा भूरा फर्नीचर का काम सीखने गया था। बेटा भूरा जब घर पर आया तो पति इरशाद चुनरी के फंदे पर घर मे लटके हुए थे। जिन्हे देख भूरा ने चुनरी काटकर नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर इंस्पेक्टर राधे श्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पीएम को भेज दिया। मृतक की पत्नी फूल बानो ने पुलिस को बताया है कि पति ट्रक चालक के साथ ही नशा करने के आदि थे। जो आये दिन घर मे कलेश करते रहते थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!