36 घंटे बाद नदी में डूबे किशोर का तैरता मिला शव, घर में मचा को कोहराम

SHARE:

शीशगढ़ । नदी में डूबे किशोर का तीसरे दिन नदी में तैरता हुआ शव शव मिला।जिससे मृतक के घर में कोहराम मच गया।ज्ञात हो कि बुधवार को किच्छा नदी में गांव परेवा निवासी 16वर्षीय अमान पुत्र इजाज अपने तहेरे भाईसमीर के साथ मछली पकड़ने नदी पर गया था।मछली पकड़ते समय अमान नदी में डूब गया।दूसरे दिन सुबह से ही मोटर बोट से एनडीआरफ टीम नदी में किशोर के शव की तलाश करती रही। मगर उसका कोई सफलता नहीं मिली।शाम 4 बजे तलाश बंद कर दी गई।

Advertisement

 

 

आज तीसरे दिन शुक्रवार की रात लगभग 3.30 बजे नदी में तैरता हुआ मिला किशोर का शव।रात भर गांव के लोगों ने की मेहनत तो मिली सफलता। उधर शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ने पीएम नहीं कराने के लिए पुलिस को लिख कर दे दिया।तो पोस्टमार्टम नहीं हुआ।शव को गाँव के कब्रिस्तान में मिट्टी में दफना दिया गया। मृतक 6बहन भाइयों में छोटा था। 2 बहनों की शादी हो चुकी हैं। पिता हिमाचल में रहकर मजदूरी का काम करते हैं।बही शीशगढ़ पुलिस और तहसीलदार प्रशासन भी डटे रहे।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि कड़ी मेहनत करने के बाद तीसरे दिन शव मिल गया है। परिवार ने पीएम नहीं करने के लिए लिखकर दे दिया है शव को गाँव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!