टायर फटने से खंती में गिरी कार, घटना में बुजुर्ग की मौत

SHARE:

बरेली ।बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड़ पर  अचानक  एक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई साथ ही घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से लखीमपुर खीरी जा रही कार नवदिया झादा चौराहे के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी ।
हादसे में कार सवार लखीमपुर निवासी उमाशंकर मौर्य की मौत हो गई।  वह अपने लापता बेटे को लेकर मुजफ्फरनगर से लौट रहे थे। वहीं घटना में ड्राइवर समेत छह लोग घायल हो गए।लखीमपुर के थाना सिजौली के गांव रामपुर रतिया निवासी उमाशंकर मौर्य (65) किसान थे । उनका बेटा मान सिंह नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। तलाश के बाद उन्हें पता चला कि उनका बेटा मुजफ्फरनगर में हैबृहस्पतिवार रात वह गांव के ही चालक शांति यादव के साथ बोलेरो कार से बेटे लालू मौर्य, मनोज, लाल सिंह और दामाद अक्षय के साथ लखीमपुर खीरी से बेटे मान सिंह को लेने मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे।
शुक्रवार रात यह सभी लोग मान सिंह को लेकर लखीमपुर खीरी जा रहे थे।शनिवार को उनकी गाड़ी बरेली में नेशनल हाइवे पर नवदिया झादा चौराहे पर पहुंची कि अचानक गाड़ी का पीछे का टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती में पलट गई।मौके पर उमाशंकर की  मौत हो गई जबकि बाकी छह लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर आदेश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!