बहेड़ी। कोल्हू के पास खड़ी वक्त युवक की ट्राली चोर चुरा ले गए। ट्राली मौजूद न होने पर युवक ने उसे काफ़ी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। घटना के बाद युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए ट्राली का सुराग लगाए जाने की मांग की है।
गांव बहापुर निवासी कमलदेव पुत्र डूंगर सिंह का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि उसकी ट्राली गांव में ही गन्ने के कोल्हू पर खड़ी थी।
बीती 17, 18 अगस्त की रात अज्ञात चोर ट्राली को चुरा ले गए। 18 अगस्त की सुबह जब वह कोल्हू की तरफ पहुंचे तो उसकी ट्राली वहां नही थी। ट्राली चोरी होने पर युवक ने जब नवादा की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज चेक कराई तो 18 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर ट्राली को नदेली की तरफ ले जाते दिखा। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्राली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
