सतेंद्र चुने गए घंघोरा पिपरिया के कोटेदार

SHARE:

भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया में राशन की दुकान के लिए खुली बैठक में जनसंख्या बल के आधार पर चयन हुआ। जिसमें सतेंद्र कुमार कोटेदार चुने गए। राशन की दुकान के चयन के लिए ब्लाक भोजीपुरा से विकास विभाग की टीम बीडीओ कमल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची। निर्धारित समय में सात लोगों ने आवेदन किया। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई।सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की लंबी लंबी लाइनें लगवाई गई।सात में से पूनम और प्रभात ने चुनाव मैदान छोड़ दिया। संख्याबल में  सतेंद्र कुमारको 467, राजकुमार को 97 ,सौरभ को 26,संजय कुमार को 16 प्रधुम्न सागर को 60 लोगों का समर्थन मिला।इस तरह सतेंद्र कुमार 437 संख्याबल से कोटेदार चुने गए।इस अवसर पर बीडीओ कमल कुमार श्रीवास्तव, सचिव प्रभात कुमार रवि कुमार, प्रभाकर कमल कुमार प्रधान नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!